एक दिन में 120 मौत से दहला छत्तीसगढ़… एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी 1 लाख 18 हजार के पार… इन जिलों में हालात बेकाबू…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 4 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। बीते बुधवार के दिन 14250 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 109139 हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 486244 संक्रमित मिले है,जिसमें 362301 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 5307 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 118636 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।