डाॅ. ड़ी. पी. पटेल बने सिविल अस्पताल प्रभारी….

सुनील अग्रवाल खरसिया। खरसिया सिविल अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ ड़ाॅक्टर ड़ीपी पटेल को खरसिया सिविल अस्पताल का प्रभारी बनाया गया है । विदित हो कि सिविल अस्पताल के पूर्व प्रभारी ड़ाॅक्टर सजन अग्रवाल जल्द ही सेवानिवृत्त होने वाले है, इसलिये ड़ाॅक्टर ड़ीपी पटेल को सिविल अस्पताल खरसिया के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है।
विदित हो कि ड़ाॅक्टर ड़ीपी पटेल दिसम्बर 2020 से खरसिया में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। इससे पूर्व इन्होंने कापू जैसे बीहड़ क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान की है। ड़ाॅक्टर पटेल ने कहा कि वे जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, वैष्विक महामारी के इस दौर में जब जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की अधिक आवश्यकता है, उनका प्रयास रहेगा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे । अनुभवी तथा योग्य चिकित्सक को प्रभारी बनाये जाने का नगरवासियों ने स्वागत किया है तथा उम्मीद जताई है कि इनके पदस्थापना से सिविल अस्पताल की स्थिति में सुधार होगा तथा नगर में सिविल अस्पताल की रिफर सेंटर वाली धारणा को बदलने में मदद मिलेगी।