थाने में शराबखोरी का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस स्टेशन में शराब पीने वाले एएसआई, हवलदार और आरक्षक लाइन अटैच…

गौरेला पेंड्रा मरवाही। शराब पीते वीडियो वायरल होने के बाद सहायक उप निरीक्षक, हवलदार एवं आरक्षक लाइन अटैच कर दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक जीपीएम ने तुरंत संज्ञान लिया है। जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक विगत दिवस सोशल मीडिया में थाना मरवाही के सहायक उप निरीक्षक व प्रधान आरक्षक के द्वारा रात्रि में शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ था इसकी जानकारी जीपीएम पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को होने के उपरांत इस कृत्य में सम्मिलित सहायक उप निरीक्षक अरविंद मिश्रा, प्रधान आरक्षक क्रमांक 18 पतिराम मरपच्ची एवं आरक्षक 79 दीप शंकर पैकरा को पुलिस अधीक्षक जीपीएम के द्वारा तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र संबद्ध कर दिया गया है एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मरवाही को तीन दिवस के भीतर उक्त कृत्य के संबंध में प्राथमिक जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेत निर्देशित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक जीपीएम सूरज सिंह परिहार ने कहा है कि पुलिस की छवि को इस प्रकार खराब करने वाले कर्मचारियों को किसी प्रकार से भी नहीं बख्शा जावेगा जांच कराकर दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।
