शहीदों को 80 लाख की सहायता और एक को अनुकंपा नियुक्ति, सीएम भूपेश बघेल ने कहा अब आर या पार होगा….


रायपुर। माओवादी हमले के बाद जगदलपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नक्सलियों को उनकी मांद में घुसकर मारेंगे, वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी कहा है कि अब आर या पार होगा। यह बयान उस बैठक के बाद सामने आया जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ सर्किट हाउस में प्रदेश के प्रमुख अफसर मौजूद थे। लगभग एक घंटे हुई बैठक में आईबी डायरेक्टर अरविंद कुमार, विशेष सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार, सीआरपीएफ डीजी कुलदीप सिंह, डीजीपी डीएम अवस्थी मौजूद थे। बैठक में पहले अफसरों ने गृहमंत्री को बस्तर में चल रहे कामों की जानकारी दी, फिर टेकलगुड़ा में हुए हमले की जानकारी दी। गृहमंत्री अमित शाह ने फोर्स के काम पर संतुष्टि जाहिर की है। गृहमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अभी जिस तरह फोर्स काम कर रही है, उसी तरह काम जारी रखा जाए। ऑपरेशन के साथ विकास का काम अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी नक्सलियों के खिलाफ उनकी मांद में घुसकर ऑपरेशन को जारी रखने की बात कही है, आर या पार लड़ाई लड़ने के संकेत दिए ने दिए हैं।

शहीदों को 80 लाख रुपए की सहायता साथ नौकरी
प्रदेश सरकार ने तर्रेम मुठभेड़ में शहीद हुए पुलीस अफसरों और जवानों के लिए एक्सग्रेशिया की घोषणा कर दी है। इसके अनुसार, हर शहीद के परिवार को न्यूनतम 80 लाख रुपए की आर्थिक मदद तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभागीय अफसरों को आर्थिक सहायता और अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के आठ, कोबरा बटालियन के नौ, एसटीएफ के छह और बस्तर बटालियन का एक जवान शहीद हुआ है।
ये हैं शहीद जवानों के नाम
01). दीपक भारद्वाज (डीआरजी) : उप निरीक्षक, ग्राम पिहरीद, जांजगीर चांपा
02,). रमेश कुमार जुर्री (डीआरजी) : हेड कांस्टेबल, ग्राम पंडरीपानी, चारामा, जिला कांकेर
03). नारायण सोढी (डीआरजी) : हेड कांस्टेबल, ग्राम पुन्नूर, जिला बीजापुर
04). रमेश कोरसा (डीआरजी) : कांस्टेबल, बरदेला, जिला बीजापुर
05). सुभाष नाइक (डीआरजी) : कांस्टेबल, ग्राम बासागुड़ा, जिला बीजापुर
06). किशोर अंदरिक(डीआरजी) : सहायक कांस्टेबल, ग्राम चेरपाल, जिला बीजापुर
07). सनकुराम सोढी (डीआरजी) : सहायक कांस्टेबल, ग्राम पेद्दापाल, जिला बीजापुर
08). भोसाराम करतामी (डीआरजी) : सहायक कांस्टेबल, ग्राम एकेली, जिला बीजापुर

09). श्रवण कश्यप (एसटीएफ) : ग्राम बनियागांव, जिला बस्तर
10). रामदास कोर्राम (एसटीएफ) : ग्राम बनजुगानी, जिला कोंडागांव
11). जगतराम कंवर (एसटीएफ) : ग्राम आलीखुटा, जिला राजनांदगांव
12). सुखसिंह फरस (एसटीएफ) : ग्राम मोहदा, जिला गरियाबंद
13). रामाशंकर पैकरा (एसटीएफ) : ग्राम अमदला, जिला सरगुजा
14). शंकरनाथ (एसटीएफ) : ग्राम भैरमंगढ़, जिला बीजापुर
15). दिलीप कुमार दास (कोबरा बटालियन) : भारेगांव, असाम
16). राजकुमार यादव (कोबरा बटालियन) : ग्राम रोनोपल्ली, फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश
17). शंभू राय (कोबरा बटालियन) : भाग्यपुर, नॉर्थ त्रिपुरा
18). धर्मदेव कुमार (कोबरा बटालियन) : ग्राम थेकाहा चईका, चंदौली,उत्तर प्रदेश
19). एस.एम. कृष्णा (कोबरा बटालियन) : ग्राम गैतपुड़ी, गूंटूर, आंध्र प्रदेश
20). आर जगदीश (कोबरा बटालियन) : ग्राम डिगुयाविधि, विजयनगरम, आंध्र प्रदेश
21). समैया माड़वी (कोबरा बटालियन) : आवापल्ली, जिला बीजापुर
22). बबलू रंभा (बस्तरिया बटालियन) : ग्राम डमरापथपारा, गोवलपारा,