नक्सली लीडर हिडमा का बस्तर के पत्रकारों को फोन, एक जवान हमारे कब्जे में….

बीजापुर। शनिवार को जवानों के खून से होली खेलने वाले नक्सलियों ने एक जवान का अपहरण भी कर लिया है। अभी तक जवान का कोई सुराग नहीं मिल रहा था, लेकिन रविवार देर शाम नक्सली लीडर हिडमा ने बीजापुर के पत्रकारों को फोन करके बताया कि एक जवान हमारे कब्जे में है। पुलिस अब अपहृत जवान को सुरक्षित वापस लाने की कवायद में जुट गई है।
नक्सलियों के जमावड़े की सूचना पर शुक्रवार को सीआरपीएफ, डीजीआर, कोबरा बटालियन, बस्तरिया बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। दूसरे दिन शनिवार को तर्रेम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने तीन जगह एंबुश लगाकर जवानों को घेरकर निशाना बनाया। इसमें 23 जवान शहीद हो गए और 50 से ज्यादा जवान घायल हुए थे। दूसरे दिन मौके पर जगह-जगह जवानों के शव बिखरे पाए गए, जबकि कई जवानों का पता नहीं चल रहा था। रविवार शाम तक एक जवान को छोड़कर सभी मिल गए। देर शाम नक्सली लीडर हिडमा ने बीजापुर पत्रकारों को फोन कर बताया कि उनका एक जवान नक्सलियों के कब्जे में है। अपहृत जवान राजेश्वर मनहास सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का जवान है और जम्मू-कश्मीर का निवासी बताया जा रहा है।
जवान के नक्सलियों के कब्जे में होने की सूचना के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जवान को सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी बीजापुर पहुंचे हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि जवान को मुक्त कराने के लिए नक्सली सौदेबाजी पर उतर सकते हैं।