बिलासपुर संभाग में हुआ भारी मतदान, अमर पारवानी की जीत सुनिश्चित- अशोक अग्रवाल

खरसिया। छत्तीसगढ़ चेम्बर चुनाव में रायगढ़ जिले के साथ-साथ खरसिया से भारी मतदान, खरसिया के 132 मतदाताओं मे से 125 वोटरो ने किया मताधिकार का प्रयोग। वहीं पूरे रायगढ़ जिले में 735 वोटों में से 675 वोट पड़े, कुल मिलाकर 93% मतदान हुआ।
जय व्यापार पैनल के अशोक अग्रवाल (पत्रकार) खरसिया ने बताया कि लोगो ने परिवर्तन के लिए भारी मतदान किया है, रायगढ़ जिले के साथ-साथ चांपा-जांजगीर, कोरबा एवं बिलासपुर में स्वयं अमर पारवानी की उपस्थिति में उत्साह के साथ भारी मतदान हुआ। प्रदेश में हो रहा भारी मतदान अमर पारवानी की जीत सुनिश्चित करेगा। अग्रवाल ने यह भी बताया कि दोनों ही पैनल के रायगढ़ जिले से उपाध्यक्ष और मंत्री पद के प्रत्याशी प्रतिष्ठित घराने के होने के कारण उनके बीच जोरदार टक्कर देखी जा रही है। पोलिंग बूथों से आने वाले अग्रवाल मतदाताओं ने भी बड़ी संख्या में यह पुष्टि करी की अमर पारवानी ही विजयी होंगे। अशोक अग्रवाल ने जय व्यापार पैनल को दिए गए समर्थन के लिए सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।