नहीं रहे मामन चन्द छपारिया…

खरसिया। नगर के प्रतिष्ठित फर्म डभरा रोड निवासी मामन चंद विजय छपारिया के संचालक विजय छपारिया के पिता श्री मामन चन्द छपारिया का दुखद निधन 18 फरवरी की रात्रि उनके निवास स्थान में हो गया। मामन चन्द छपारिया 92 वर्श के थे, उनके निधन के समाचार से नगर में शोक की लहर दौड़ गई स्वर्गीय मामन चन्द छपारिया धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते थे वे अपने पीछे 4 पुत्र विजय कुमार, बजरंग लाल, भीम छपारिया, राजू छपारिया, एवं 2 पुत्री पोता पोती सहित भरा पूरा परिवार रोता बिलखते छोड़ गये। उनकी अंतिम यात्रा डभरा रोड स्थित निवास स्थान से निकाली गयी, मौहापाली रोड़ स्थित स्थानीय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।