कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया लड़की ने, तो पुलिसवाले ने Kiss करके छोड़ा,पुलिसकर्मी सस्पेंड…

पेरू की राजधानी लीमा में एक लड़की ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन किया, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने जुर्माना लगाने के बजाय किस करके उसे छोड़ दिया.पुलिसकर्मी की यह हरकत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे एक टीवी चैनल ने शेयर किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी लड़की की जानकारी अपने नोटपेड पर लिखता नजर आता है और वह अज्ञात लड़की सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड नियमों का उल्लंघन कर रही थी और पुलिसकर्मी ने उसे ऐसा करने की इजाजत दिया।
इतना ही नहीं, उसने अपना मास्क उतारकर उसे किस भी किया. मामला सामने आने के बाद पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है. पेरू की राजधानी लीमा के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।