लक्ष्मी लाॅज के पास युवाओं ने फहराया तिरंगा

खरसिया। नगर के हृदय स्थल अग्रसेन चौक के पास स्थित लक्ष्मी लाॅज के सामने स्थानीय युवकों ने गणतंत्र दिवस मनाया और तिरंगा फहराया। उत्साही युवाओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगाा फहराया ततपश्चात राष्ट्रगान का वाचन कर तिरंगे को सलामी दी गयी, इस अवसर पर पत्रकार संघ खरसिया के सचिव सुनील अग्रवाल,कोशाध्यक्ष विकास अग्रवाल ज्योति, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रहलाद बंसल, पार्षद संजय अग्रवाल सोनू, हरीओम मामू, राजेश अग्रवाल स्टाम्प, राम अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल कालू, जयकिशन शर्मा गोलू, मोहन गर्ग, शिवम कंकरवाल, शुभम कंकरवाल, शिवम गर्ग, कान्हा अग्रवाल, लिटिल, राहूल अग्रवाल, चिंटू शर्मा, विक्की अग्रवाल, गोपाल गिरी, पवन लोहा, चिनू शर्मा सहित मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।