कोई इतना बेइज्जत करके निकालता है अपने पत्रकारों-संपादकों को!

दैनिक भास्कर ग्रुप वाले नित नया रिकार्ड बनाते रहते हैं।
बेयज्जत करके नौकरी से निकालने का भी रिकार्ड बना दिया है।
हाल के दिनों में किसी पत्रकार की नौकरी ऐसे न गई होगी जैसे इन दोनों की गयी है।
ईश्वर इन्हें दुःख सहने की ताक़त दें और दैनिक भास्कर के मालिकों को सदबुद्धि!
वो याद है न फ़िल्मी डायलाग- पहला पत्थर वही चलाए जिसने पाप न किया हो।

यार नौकरी से निकाल देते, ये फ़ोटो छाप कर इनका जीवन नरक करने की क्या ज़रूरत थी!