सौमिल रंजन चौबे वित्त विभाग के उपसचिव बनाये गए

कोरिया समेत चार जिला पंचायतों के सीईओ भी बदले गए
रायपुर। साल के आखिरी दिनों में 30 दिसंबर 2020 को छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अफसरों का तबादला किया है। सौमिल रंजन चौबे को वित्त विभाग का उपसचिव बनाया गया है। उनको राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की भी जिम्मेदारी दी गई है। सौमिल रंजन चौबे, अभी तक सूडा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को यह तबादला आदेश जारी किया। इस आदेश से 4 जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी बदल गए हैं। कोरिया जिला पंचायत की सीईओ तुलिका प्रजापति को बलरामपुर-रामानुजगंज जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है। राजनांदगांव जिला पंचायत की सीईओ तनुजा सलाम को अपर कलेक्टर बनाकर सरगुजा भेजा गया है।
जांजगीर-चांपा जिला पंचायत के सीईओ तीर्थराज अग्रवाल को मुंगेली जिले का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है। बिलासपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर अब जांजगीर-चांपा जिला पंचायत के सीईओ होंगे। बस्तर के डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा को बलौदा बाजार-भाटापारा का डिप्टी कलेक्टर बनाकर भेजा गया है।
डांगी बिलासपुर के आईजी, दीपांशु बने परिवहन के अपर आयुक्त
बिलासपुर के आईजी रहे दीपांशु काबरा अब परिवहन अपर आयुक्त बना दिए गए हैं। बुधवार को गृह मंत्रालय ने इसके आदेश जारी किए। दीपांशु काबरा समेत 6 आईपीएस अफसरों की जिम्मेदारियों में तब्दीली की गई है। टीआर पैकरा जो अब तक अपर परिवहन आयुक्त थे, उन्हें पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। रतनलाल डांगी जो कि सरगुजा के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक थे उन्हें प्रभारी पुलिस महा निरीक्षक बिलासपुर रेंज की जिम्मेदारी दी गई है।
आरपी साय जो अब तक उप महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पद पर थे उन्हें प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज का जिम्मा दिया गया है। कांकेर के आई रहे संजीव शुक्ला को छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस एकेडमी के उपसंचालक की जिम्मेदारी दी गयी है । आईपीएस अधिकारी विनीत खन्ना को अब कांकेर का नया उपपुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।