क्या यह सजा दी सकती है ? कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर IPS आरके विज का ट्वीट….

रायपुर।
ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले छत्तीसगढ़ के IPS अधिकारी और स्पेशल डीजीपी आरके विज ने पत्रकार के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, “माना थाना प्रभारी की त्रुटि थी परन्तु क्या यह सज़ा दी जा सकती है?”
स्पेशल डीजीपी ने ऐसा क्यों कहा और उसका तात्पर्य क्या है, यह तो वो ही जानें। लेकिन उनके इस ट्वीट की चर्चा अब शुरु हो गई है।