कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव और एनएसयूआई प्रभारी रूचि गुप्ता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, जानें क्या बताया कारण….

नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की प्रभारी और कांग्रेस की संयुक्त सचिव रुचि गुप्ता ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा (resign) दे दिया है। गुप्ता ने अपने इस्तीफे का कारण संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल राव को बताया है। रूचि गुप्ता का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब कांग्रेस नए अध्यक्ष का चुनाव करने समेत कई अहम मुद्दों पर बड़ी बैठक कर रही है।
रुचि ने लिखा ‘मैं यह घोषणा करने के लिए लिख रही हूं कि मैंने इस्तीफा दे दिया है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि संगठन में बदलाव काफी समय से रुके हुए हैं। राष्ट्रीय समिति ने एक साल तीन महीनों का समय लिया। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष के आदेश महीनों से अटके हुए हैं।’ उन्होंने लिखा ‘कई दूसरे राज्यों में बदलावों के लिए इंतजार किया जा रहा है, ताकि नए कार्यकर्ताओं को जगह मिल सके।’
उन्होंने लिखा ‘संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से हो रही लगातार देरी ने संगठन को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन मौजूदा हालात में कांग्रेस अध्यक्ष के तक यह बढ़ाना मुमकिन नहीं है।’ गुप्ता ने लिखा है कि हालात अस्थिर हो गए हैं।