सरप्राइज विजिट में पकड़ी गई गलती तो थाना प्रभारी और स्टाफ होंगे सस्पेंड..

रायपुर। प्रदेश पुलिस के मुखिया डीएम अवस्थी इस वक्त सभी संभाग के आईजी और सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध की समीक्षा कर रहे हैं। यह समीक्षा डीजीपी अवस्थी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कर रहे हैं।
डीजीपी ने आगे कहा है कि इसके साथ ही एसपी, एडिशनल एसपी, सीएसपी और SDOP को भी लिखित में डिस्प्लेजर मिलेगा। डीजीपी अवस्थी ने आगाह किया है कि अगर डिस्प्लेजर मिला तो आपके सर्विस रिकॉर्ड में डिस्प्लेजर रिमार्क किया जाएगा। डीजीपी अवस्थी ने कहा कि अगर अप्रशंता मिलती है तो उसे ख़ारिज कराने का प्रयास करना चाहिए, उन्होंने रायगढ़ के पूर्व एसपी राजेश अग्रवाल का उदहारण देते हुए कहा कि उन्होंने अप्रशंता ख़ारिज करवाया था।