अगर याद ना रहे किसी का बर्थडे, तो WhatsApp पर पहले ही करें ये काम, खुद चली जाएगी बर्थडे विश

अगर याद ना रहे किसी का बर्थडे, तो WhatsApp पर पहले ही करें ये काम, खुद चली जाएगी बर्थडे विश

दिल्ली।  वॉट्सऐप एक ऐसा लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसके जरिए लोग व्यस्त होने के बावजूद एक दूसरे से बात करते रहते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब आप हम अपने दोस्तों को उनके जन्मदिन की बधाई ही देना भूल जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आपको बर्थ डे विश करने के लिए ना तो रात के 12 बजे तक जगना पड़ेगा और ना भूलने की टेंशन रहेगी. तो आइए जानते हैं क्या है ये तरीका…

आपको बता दें वॉट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए आए दिन नए नए फीचर लेकर आता है. जिससे चैटिंग, वीडियो कॉलिंग और बिजनेस संबंधित कई काम आसान हो जाते हैं. लेकिन जब किसी मैसेज को शेड्यूल करना हो तो यूजर चिंता में पड़ जाते हैं. वॉट्सऐप पर शेड्यूल मैसेज फीचर के लिए कुछ आसान से तरीके बता रहें हैं जिनकी मदद से आप मैसेज को शेड्यूल कर पाएंगे. अगर आप किसी को 12 बजे बर्थडे विश करना चाहते हैं या फिर किसी मीटिंग से संबंधित मैसेज करना चाहते हैं, तो यह ट्रिक आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है।

इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एक थर्ड पार्टी ऐप SKEDit को डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के बाद ऐप ओपन करें और Sign Up करें.
>> Login करके मेन मैन्यू में दिए गए WhatsApp विकल्प पर टैप करें. अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी.
>> जिसके बाद Enable Accessibility पर क्लिक करना होगा और फिर Use service पर टैप करना होगा.
>> अब आप जिसे भी वॉट्सऐप चैट पर मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं उस कॉन्टैक्ट का नाम डालें. फिर मैसेज टाइप करें. समय और दिन सेट करें।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *