प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा सचिव स्तर के IAS अफसरों के विभागों में फेरबदल… राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…

प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा सचिव स्तर के IAS अफसरों के विभागों में फेरबदल… राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है।चीफ सिकरेट्री की नयी नियुक्ति के साथ ही राज्य सरकार ने सचिव स्तर के एक दर्जन से ज्यादा अफसरों के विभागों में फेरबदल हुआ है।
ACS सुब्रत साहू को ऊर्जा विभाग और राज्य विद्युत कंपनी के एडिश्नल चार्ज से मुक्त कर दिया गया है। साथ ही उन्हें आवास एवं पर्यावरण विभाग और एरीगेशन का एडिश्नल के साथ-साथ पर्यावरण विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।

राज्य शासन एतद्द्वारा श्री सुब्रत साहू, भा.प्र.से. (1992), अपर मुख्य सचिव, माननीय मुख्यमंत्री तथा अति. प्रभार अपर मुख्य सचिव, गृह एवं जेल विभाग, अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग (रेल लाईन परियोजनायें) एवं अध्यक्ष, छ.ग.राज्य विद्युत कंपनी को केवल अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग एवं अध्यक्ष, छ.ग. राज्य विद्युत कंपनी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए अपर मुख्य सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग एवं अध्यक्ष, छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मण्डल का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

2/ डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी, भा.प्र.से. (1995) प्रमुख सचिव, ग्रामोद्योग विभाग तथा अति. प्रभार प्रमुख सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग को केवल प्रमुख सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग से मुक्त करते हुए प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

3/ श्री गौरव द्विवेदी, भा.प्र.से. (1995) प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अति. प्रभार विकास आयुक्त, महानिदेशक, ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान (SIRD), रायपुर तथा प्रमुख सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रमुख सचिव, वाणिज्यिक कर (आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर) विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए प्रमुख सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौपता है।

4/ श्रीमती शहला निगार, भा.प्र.से. (2001) सचिव, वित्त विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष, पेंशन निराकरण समिति को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त, निःशक्तजन का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

श्री प्रसन्ना आर. भा प्र.से. (2004), सचिव, सहकारिता विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, आयुक्त निःशक्तजन, सचिव, महिला एवं बाल विकास तथा सचिव, कौशल विकास विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए विकास आयुक्त, महानिदेशक, ठा० प्यारेलाल ग्रामीण विकास संस्थान (SIRD), रायपुर एवं सचिव, कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सींपता

6/ श्री अंकित आनंद, भा.प्र.से. (2008), विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार) आवास एवं पर्यावरण विभाग तथा प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड). रायपुर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार), ऊर्जा विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, छ.ग, राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित ( मार्कफेड). रायपुर तथा अध्यक्ष, छ.ग.राज्य विद्युत कंपनी अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

श्री अंकित आनंद, भा.प्र.से. द्वारा विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार). ऊर्जा विभाग का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से श्री उमेश कुमार अग्रवाल, भा.प्र.से. (2004), सचिव, गृह विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, ऊर्जा विभाग केवल सचिव, ऊर्जा विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत रहेगा।

7/ श्री एलेक्स ही. एफ, पॉल मेनन व्ही.. भा.प्र.से. (2006), विशेष सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त राज्य नोडल अधिकारी, श्रम विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त श्रमायुक्त के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं राज्य नोडल अधिकारी, श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है ।

8/ श्री हिमशिखर गुप्ता, भा.प्र.से (2007), पंजीयक, सहकारी संस्थाएँ तथा अतिरिक्त प्रभार रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाएं, प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मडी) बोर्ड, रायपुर को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए पंजीयक, सहकारी संस्थाएं व पंजीयक, फर्म्स एवं संस्थाएं एवं प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड, रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

श्री तंबोली अय्याज फकीर भाई, भा.प्र.से. (2009), आयुक्त, छ.ग. गृह निर्माण मंडल तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण, रायपुर को उनके

वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है। 10/ श्री कुलदीप शर्मा भा.रा.से. (2014), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सरगुजा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के पद पर पदस्थ करते हुए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

श्री कुलदीप शर्मा द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम 12 के तहत् के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण असवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

11/ श्री विनय कुमार लंगेह, भा.प्र.से. (2016) मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत. गरियाबंद को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सरगुजा के पद पर पदस्थ करता है। 12/ श्री चंद्रकांत वर्मा, भा.प्र.से. (2017) सहायक कलेक्टर, जिला-रायगढ़ को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, गरियाबंद के पद पर पदस्थ करता है।

13/ श्री विवेक आचार्य, भाव.से.. महाप्रबंधक, छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ की सेवायें वन विभाग से लेते हुए संचालक, संस्कृति एवं पुरातत्व के पद पर पदस्थ करता है।

श्री विवेक आचार्य, भाव.से. द्वारा संचालक, संस्कृति एवं पुरातत्व का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से श्री अमृत विकास तोपनो, भा.प्र.से. (2014), महाप्रबंधक, छ.ग. राज्य नागरिक आपूर्ति निगम, रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, संस्कृति एवं पुरातत्व केवल संचालक, संस्कृति एवं पुरातत्व के प्रभार से मुक्त होंगे। शेष प्रभार यथावत रहेगा।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *