राधे माँ कोई संत नहीं, राधे माँ के बिग बॉस शो पर आने को लेकर अखाड़ा परिषद का तंज…

दिल्ली। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने एक बयान जारी किया है जिसमे कहा गया कि राधे मां कोई संत नहीं है और न ही तो उन्हें धर्म की कोई जानकारी है। हाल ही में बिग बॉस 14 के लॉन्चिंग शो में देखा गया था। जिसके बाद से उनकी काफी चर्चा की जा रही है। वैसे तो राधे मां शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर नहीं आ रही हैं, मगर कहा जा रहा है की बिगबॉस के घर में उनका आना-जाना लगा रहेगा. उन्हें कई ख़ास मौकों पर घर में एंट्री दी जाएगी. लेकिन राधे मां का खुद को इस रियलिटी शो से जोड़ना अखाड़ा परिषद को पसंद नहीं आया जिसके बाद अब उनके सिद्धांतों पर ही सवाल खड़े कर दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने निशाना साधते हुए कहा है की राधे मां कोई संत नहीं है, और न तो वे किसी भी अखाड़े से जुड़ी हैं. पहले उन्हें जूना अखड़ा की तरफ से महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी, मगर जब उनके असल रंग सामने आए फिर उन्हें वहां से निकाल दिया गया।
इसके साथ हे कहा की उन्हें धर्म की कोई जानकारी नहीं है. वे बस नाच-गाना ही कर सकती हैं. क्योंकि अब उन्हें ABAP से अलग कर दिया गया है, तो ऐसे में उन्हें किसी भी रियलिटी शो में भाग लेने की इजाजत हो गई है.बता दे शो शुरू होने से पहले ऐसे कयास लगाए गए थे कि राधे मां बतौर कंटेस्टेंट शो का हिस्सा रहगे. फिर पता चला कि वे सिर्फ एक हफ्ते के लिए आ रही हैं. लेकिन अब बताया गया है कि राधे मां को बतौर गेस्ट शो में बुलाया जाएगा. वे बीच-बीच में आ कर कंटेस्टेंट्स से रूबरू होती रहेंगी।