छत्तीसगढ़ व्यापारी के 17 साल के पुत्र का आधी रात IPL मैच में हारे पैसों के लेनदेन को लेकर अपरहण आशंका…माँगी 50 लाख की फिरौती..

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 17 साल के नाबालिग बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है. अपहृत बच्चा उड़ता पंजाब नाम के ढाबा संचालक बलजीत सिंह सेठिया का बेटा है।
इस मामले पर सोमानी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के
ख़िलाफ़ अपराध दर्ज कर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी है।
सोमनी थाना प्रभारी राजपूत ने बताया कि अपरहणकर्ताओं ने नाबालिग के पिता को फोन कर 40 से 50 लाख की फिरौती की मांग की है. पीड़ित के शिकायत के आधार पर अपरहण का अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले में आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
IPL से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार आईपीएल मैच में हारे पैसों की देनदारी
के चलते रायपुर, भिलाई, महासमुंद और सरायपाली के
खाईवालों के द्वारा अपहरण की आशंका है. फ़िलहाल सोमानी
थाना में धारा 363, 364 (A), 384 के तहत अपराध दर्ज
कर लिया गया है।
तलाश में दो ज़िले की पुलिस टीम
इधर अपराध दर्ज होने के बाद 17 साल के नाबालिग बच्चे की तलाश में दुर्ग, राजनांदगांव पुलिस की कई टीमें जुट गई है.
सूचना है कि भिलाई के ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ लल्लू का नाम
सामने आया है।
कल रात में ही ढाबा संचालक की पत्नी को दूरभाष पर किसी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उर्फ लल्लू के द्वारा 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी एवं कहां कि…
“भाभी जी भैया का फोन लग नहीं रहा है। इसलिए आपको जानकारी दे रहा हूं। आपका बेटा हमारे पास सुरक्षित है।”
इस मामले में सोमनी पुलिस के द्वारा जिस नंबर से फिरौती की मांग की गई थी। उसे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर अपहृत बालक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। दूसरी ओर घटना के बाद से ही बच्चे की मां का रो – रो कर बुरा हाल है । लगातार घर पर परिजन पहुंच रहे हैं।