नियम व शर्तों के साथ जल्द पटरी पर आ सकती हैं साउथ बिहार, पटना व सारनाथ एक्सप्रेस…

बिलासपुर।
कोरोना के कारण भले ही यात्रियों की संख्या ट्रेनों में कम हो, लेकिन यह संख्या त्योहारी सीजन में बढ़ सकती है। 23 मार्च के बाद से रेलवे ने सारी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था। मई से स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हुई, जिसमें बिलासपुर जोन को भी कुछ ट्रेनें दी गईं। इस महीने नवरात्र,दशहरा एवं नवंबर में दीपावली और छठ पर्व है। त्योहारी सीजन में रेलवे बोर्ड विशेष ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रहा है।
इसके तहत बोर्ड ने निर्देशित किया है कि जोन अपने मंडल स्तर की ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ और मांग को देखने के बाद उसकी सूची तैयार करे। वर्तमान में बिहार जाने वाली ट्रेनों के लिए बड़ी संख्या में यात्री मिल सकते हैं। जिसे देखते हुए ही साउथ बिहार एक्सप्रेस और बिलासपुर पटना एक्सप्रेस के चलने की उम्मीद बढ़ गई है। इन ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल बनाकर चलाने की उम्मीद है। हालांकि इससे पहले राज्य शासन से चर्चा भी की जाएगी।
जितने बर्थ, उतने यात्री
अभी कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में ट्रेनों में भी अधिक भीड़ मुसीबत का कारण बन सकती है। इसलिए इन ट्रेनों के परिचालन के दौरान भी रेलवे नियम व शर्तो का पालन करेगी। इसके तहत जिन यात्रियों का बर्थ कंफर्म रहेगा। उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। प्रतीक्षासूची के यात्रियों को स्टेशन में ही रोक दिया जाएगा।