पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूर्व IAS ओपी चौधरी भी कोरोना पॉज़िटिव,ट्वीट कर दी जानकारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को भी कोरोना हो गया है। इससे पहले रविवार को उनकी पत्नी डॉ अदिति की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी।
IRS अधिकारी डॉ अदिति के पॉजेटिव की खबर शेयर करते हुए खुद रविवार को ओपी चौधरी ने कहा था कि उनमें भी कोरोना के लक्षण है और वो बुखार और बॉडी पेन महसूस कर रहे हैं। जल्द ही उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराने की भी बात कही थी।
आज उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। उन्होंने ट्वीट कर खुद के पॉजेटिव आने की जानकारी साझा की है।
ट्वीट कर कहा कि मेरा भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।मैं हॉस्पिटल में रहकर अपना पूरा ध्यान रख रहा हुँ।मेरे संपर्क में आये सभी लोग अपना पूरा ध्यान रखें…

कल शाम ही उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ,
मेरी वाइफ डॉ० अदिति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।आज मुझे भी फीवर और बॉडी पेन हो रहा है।मैं भी जल्द टेस्ट करवाऊंगा ।इन परिस्थितियों में मेरे संपर्क में आये सभी साथियों से अपील है कि वे आवश्यक ऐतिहात बरतें।कृपया सभी अपना ध्यान रखें..
