बेहद उपयोगी है मोर बिजली एप्प,सौ फीसदी नि:शुल्क सेवा…

छत्तीसगढ़। राज्य शासन की रीति नीति प्रदेश के सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ते दाम पर बिजली के साथ गुणवत्तापूर्ण सेवा सुविधा देने की है इस दिशा में आगे बढ़ते हुए न्यू टेक्नोलॉजी का उपयोग करके छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिसटीब्यूशन कंपनी ने मोर बिजली एप को निर्मित किया है, जिसके नए फीचर्स का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कर कमलों से हुआ।

छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार आरंभ की गई यह सुविधा बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत विषयक कार्यों के लिए बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने से लगभग सोलह आना बचा सकती है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर कोई भी उपभोक्ता निशुल्क डाउनलोड कर सकता है, और बिजली संबंधित 16 प्रकार से अधिक कार्यो का निपटारा घर बैठे किसी भी समय कर सकता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का यही संदेश रहा है कि उपभोक्ता हमारे परिवार का एक अभिन्न सदस्य है उसकी सेवा में संपूर्ण त्याग और निष्ठा का परिचय देकर ही संस्था को आगे बढ़ाया जा सकता है।
इसके अनुपालन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 अक्टूबर 2020 की शाम 6:00 बजे अपने निवास कार्यालय से मोर बिजली एप में शामिल नए फीचर्स का शुभारंभ करना निर्धारित किया गया था। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनीज के चेयरमैन सुब्रत साहू, प्रबंध निदेशक श्रीहर्ष गौतम सहित अन्य अधिकारीयों की उपस्थिति का अनुमान है। मोर बिजली एप को एक बार मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ता गण कभी भी किसी समय बिजली संबंधित 16 किस्म के कार्यो का निपटारा चुटकी बजाते कर सकते हैं ।
यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है । पावर कंपनी प्रबंधन द्वारा अपील की गई है कि निशुल्क जनहितकारी मोर बिजली एप को अपनाएं साथ ही अधिकाधिक लोगों को अपनाने के लिए प्रेरित करें।