भारत माता के वीर सपूत शहीद ए आजम भगत सिंह जी की प्रतिमा स्थापित करने हेल्पिंग हैंड्स क्लब ने सौंपा ज्ञापन

खरसिया। शहीद भगत सिंह जी के जयंती पर खरसिया शहर युवाओं की समाजसेवी टीम ने खरसिया नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि से मिलकर खरसिया नगर में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने के या किसी मार्ग का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर करने के लिए हेल्पिंग हैंड्स क्लब के मुख्य सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा। जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने शीघ्र ही इस दिशा में कार्य करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से बंटी सोनी, विन्नी सलूजा, रवि शर्मा, डॉ विकाश अग्रवाल,अंकित अग्रवाल, राकेश केसरवानी, अमित साहू, जीतू ठाकुर, सुमीत शर्मा, लोकेश गर्ग, चीनू शर्मा, सौरभ अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, छोटू शर्मा, संस्कार गोयल, सोमनाथ कौरव, कान्हा बंसल आदि मौजूद रहे।