लॉकडाउन खत्म के साथ समय की पाबंदी भी हो खत्म -नितिन अग्रवाल

व्यापारियों को व्यापार के संचालन समय में मिले पूरी छूट
खरसिया। रायगढ़ जिले में लॉकडाउन दिनाँक 30 सितम्बर 2020 तक प्रभावी है एवं 1 अक्टूबर से सम्भवतः बाजारों में लेनदेन पुनः प्रारंभ होगा।कोरोना महामारी में जनता कर्फ्यू के बाद से क्रमशः लगे लॉकडाउन के प्रभाव से जिला भी अछूता नहीं रहा है।लॉकडाउन ने सभी उच्च,मध्यम एवं अल्प सभी आय वर्गों के लोगों की कमर तोड़कर रख दी है।किंतु इससे सबसे ज्यादा वे लोग प्रभावित हुए हैं जो दैनिक रोजगार से अपने परिवार का लालन पालन करते हैं एवं ऐसे लोगों का व्यापार लगभग समाप्त ही हो चुका है जिनका व्यापार ठेले चौपाटी आदि से जुड़ा था।खरसिया के युवा व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता नितिन अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिलाधीश महोदय का ध्यानाकर्षण करते हुए कहा है कि 30 सितम्बर की रात पूर्ण हो रहे लॉकडाउन के साथ समय की पाबंदी भी हटाया जाना सभी लोगों के लिए हितकर है।संचालन की समय सीमा का कम होना दुकानों में भीड़ का कारण बनता है एवं साथ ही साथ इससे कमजोर वर्ग की दैनिक रोजीरोटी पर बुरा प्रभाव भी पड़ता है।समय के संचालन में पूरी तरह छूट जिले की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सहारा देगा साथ ही साथ कमजोर वर्गों के लिए दो वक्त की रोटी का जरिया बनेगा।युवा व्यवसायी नितिन अग्रवाल ने इस सम्बंध में माननीय जिलाधीश से मार्मिक अपील करते हुए कहा है कि इस सम्बंध में भावनात्मक रूप से विचार किया जाना जरूरी है एवं समय सीमा के दायरे में छूट के साथ यदि व्यापार संचालन का अवसर दिया जाए तो यह सभी के लिए हितकर होगा।