जरूरी नहीं कि हर सर्दी-जुकाम कोरोना हो, संक्रमण के 14 लक्षण होने पर भी आप हो सकते हैं नेगेटिव

रायपुर। राजधानी में कोरोना तीन महीने पुराना हो गया और पहली बार ऐसा मौसम आया है जिसमें सर्दी-जुकाम होना आम है। कोरोना के लक्षण में भी सर्दी-जुकाम और बुखार प्रमुख हैं। इस वजह से सर्दी होने पर लोग बेचैन भी हो सकते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का साफतौर पर कहना है कि सर्दी-जुकाम हो तो जरूरी नहीं कि कोरोना ही हो गया। इसके लिए आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक 14 प्रकार के लक्षण जारी किए गए हैं। इनमें से दो-तीन लक्षण हों तो कोरोना टेस्ट करवाया जा सकता है। प्रदेश की कोरोना कोर टीम से जुड़े विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि अगर दो-तीन लक्षण दिख रहे हैं, तब भी यह जरूरी नहीं है कि संक्रमण कोरोना का ही हो। यह सर्दी-जुकाम के वायरस का संक्रमण भी हो सकता है। दूसरा, छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों में से ज्यादातर बिना लक्षण वाले हैं, इसलिए घबराने के बजाय इस मौसम में सतर्कता की जरूरत है।
विशेषज्ञों ने कोरोना के 14 लक्षणों को दो भागों में बांटा है। पहला भाग उन लक्षणों का है, जिन्हें सामान्य तौर पर कोरोना का लक्षण भी माना जाता है। इनमें लगातार सूखी खांसी-सर्दी, बुखार और थकावट शामिल हैं। इसके अलावा दूसरे 11 लक्षणों में गंध और स्वाद महसूस न होना, गले में खराश, नाक बहना, उलटी, डायरिया, त्वचा में रूखापन, सांस फूलना या सांस लेने में तकलीफ होना, बदन और सिर में दर्द, पेट में दर्द और सीने में दर्द हैं। इनमें से अलग-अलग लोगों में अलग तरह के लक्षण मिल सकते हैं।
एक से ज्यादा लक्षण पर जांच
अगर किसी व्यक्ति में उक्त 14 लक्षणों में से एक से ज्यादा हैं, तो कोरोना जांच करवाई जा सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रारंभिक स्टेज में अगर बीमारी की पहचान हो जाए तो कोरोना मरीज के ठीक होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। प्रदेश में अब तक दो हजार से ज्यादा मरीज इसलिए भी ठीक हुए हैं। विशेषज्ञों का यही कहना है कि ऐसे लक्षणों पर सावधानीपूर्वक खुद को आइसोलेट कर देना चाहिए, क्योंकि सर्दी-जुकाम में आमतौर पर लोग अपने परिवार के बाकी सदस्यों से दूरी बना लेते रहे हैं क्योंकि इसका संक्रमण भी कोरोना जैसा ही है।
कोरोना के 14 लक्षण :
सूखी खांसी
जुकाम बुखार
गले में खराश
उल्टी
डायरिया (दस्त)
नाक बहना
त्वचा में रूखापन
सांस फूलना या तकलीफ
बदन-सिर में दर्द
पेट में दर्द
सीने में दर्द
थकावट
गंध न आना
स्वाद न आना