चौपाटी क्षेत्र की फल दुकानों, ठेलो में लगी आग…फायर ब्रिगेड़ औऱ स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया गया काबू

खरसिया। सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे स्टेशन चौक के पुराना एक्सचेंज के पास चौपाटी के नाम से प्रसिद्ध जगह पर लगने वाले फल, दाबेली आदि के ठेले व गुमटियों से अचानक, बड़े भयानक आग की ऊंची लपटे उठती देख शहर के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े कुछ लोगो ने नगरपालिका को फोन कर नगरपालिका प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी और फायर ब्रिगेड को बुलाया, सूचना मिलते ही नगर पालिका और पावर प्लान्टों की फायर ब्रिगेड तत्काल घटना स्थल पर पहुँची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया, आग लगने की बजह,वैसे तो साफ नही हो सकी है,लेकिन कुछ लोगो का मानना है,कि किसी के द्वारा जलती बीड़ी सिगरेट फेकने की वजह को इस अग्नि कांड का कारण बताया जा रहा है।
अचानक हुए इस अग्निकांड की घटना में वहाँ लगने वाले गरीब लोगों की झोपडी नुमा फल की दुकाने जल कर राख हो गयी वही कुछ हाथ ठेले भी जलकर राख हो गए,बताया जाता है,की इनमें से एक चाइनीज फूड के एक ठेले में छोटा गैस सिलेंडर रखा था वह भी भीषण आग में लीक हो गया था,लेकिन स्थानीय लोगो की और नगरपालिका प्रशासन की सतर्कता एवं जागरूकता के चलते किसी तरह की जन हानि या कोई बड़ा नुकसान नही हुआ।
कोई नहीं पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराने
कहने को तो उक्त घटना में कई ठेले तथा गुमटिनुमा दुकानों में रखा सामान स्वाहा हो गया और नगर के बीचो बीच हुये इस दुर्घटना में कोई जन हानि नही हुई लेकिन सोचनेवाली बात यह है कि इस भीषण आगजनी की रिपोर्ट दर्ज कराने एक भी व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस चौकी पहुंचने की जहमत नही उठायी, कोई प्रार्थिया न होने की वजह से समाचार लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा कोई मामला दर्ज नही किया जा सका था।