घर लौट रहे मजदूरों की सहायता के लिए आगे आए खरसिया नगर के हेल्पिंग हैंड्स,एनर्जी किट,भोजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा के अलावा दे रहे नंगे पाव को चरण-पादुका भीएनर्जी किट,भोजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा के अलावा दे रहे नंगे पाव को चरण-पादुका भी

खरसिया। लंबे लॉकडाउन के कारण घर लौट रहे मजदूरों की सहायता के लिए यूं तो शासन प्रशासन और समाजसेवियों द्वारा पर्याप्त मदद की जा रही हैं। वहीं नगर के उत्साही युवाओं के द्वारा भी प्रवासी राहगीरों के लिए चोढ़ा चौक में विशाल सहायता कैंप लगाकर अपने घरों की ओर लौट रहे श्रमवीरों की हर जरूरतों को पूरा किया जा रहा है।

ग्राम चौढ़ा के हाईवे पर लगाए गए इस विशाल कैंप में थकान से परेशान श्रमवीरों के लिए तत्काल एनर्जी देने वाले ग्लूकोज पाउडर बिस्किट पैकेट के अलावा उनकी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सैनिटाइजर मास्क एवं चरण पादुका प्रदान भी दी जा रही हैं। वहीं चिकित्सा संबंधित सुविधाएं भी मुहैया करवाई जा रही हैं। युवाओं की हौसला अफजाई के लिए एसडीओपी पीताम्बर पटेल सोमवार को सहायता कैंम्प पहुंचे एवम् सभी प्रकार की सावधानी को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की कहा। गो सेवा में सदैव अग्रणी रहने वाले राकेश केसरवानी ने बताया कि यह कैंम्प तब तक संचालित किया जाएगा जब तक मजदूर आते रहेंगे।

वहीं इस टीम के सक्रिय युवा अंकित अग्रवाल ने बताया कि सावधानी का पूरा ख्याल रखते हुए हर जरूरतमंदो की मदद कि जाएगी साथ ही साथ कोई भूखा ना रहे यही हमारा लक्ष्य है। युवाओं के इस कार्य की नगर भर में सराहना की जा रही है और लोग मुक्तकंठ से युवाओं के जज्बे को सलाम कर रहे है कि इस भरी गर्मी में जहां लोग अपने आवष्यक कार्यों के लिये घर से निकलना नही चाह रहे है वहीं ये युवा श्रमवीरों की सहायता के लिये तपती दुपहरी में भी मुस्तैदी से खड़े है।