छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार से कपड़ा बाजार खोलने की मिली अनुमति….

रायपुर। राजधानी रायपुर को रेड जोन घोषित किए जाने के बाद पहली बड़ी राहत मिलेगी, सोमवार से पंडरी कपड़ा मार्केट समेत आसपास के पांच बड़े कपड़ा बाजारों को खोलने की अनुमति दे दी गई है, पंडरी कपड़ा दुकानदारों ने शुक्रवार को दुकानें खोल ली थी, इसके बाद उनका पुलिस, निगम और प्रशासन के अफसरों से विवाद भी हुआ, आठ दुकानदारों से 16 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया, पंडरी के रसूखदार कारोबारियों ने इसकी शिकायत सीएम तक पहुंचा दी, शनिवार को रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा सुबह से ही पंडरी कपड़ा बाजार खुलवाने के लिए सक्रिय हो गए, एक घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक के बाद तय हो गया कि सोमवार से पंडरी बाजार खुल जाएगा।