गौरतलब है कि क्षेत्र क्रमांक 03 के पूर्व जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुमताज अंसारी का एक ऑडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने ही सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री अकबर को रिश्वतखोर तथा डीएफओ को सरकार का ठेकेदार घोषित करते हुए फॉरेस्ट विभाग को योजना बनाकर लूटने वाली संस्था बताया है, बता दें कि वायरल ऑडियो में मुमताज अंसारी विजयनगर सर्कल के दरोगा श्यामबिहारी मिश्रा को फोन करते हैं और गम्हरिया में हो रहे बांध निर्माण सहित बलरामपुर जिले भर में फारेस्ट विभाग द्वारा कराए जा रहे लगभग 100 करोड़ रूपए की समस्त कार्यों की कार्यस्थल पर बोर्ड लगाए जाने की जिक्र करते हुए कहते हैं कि यदि कार्यस्थल पर बोर्ड नहीं लगाया जाएगा तो आपको पेड़ से बांध दूंगा, जिस पर प्रतिउत्तर देते हुए श्यामबिहारी मिश्रा कहते हैं कि सर मैं सिर्फ विजयनगर में चल रहे कार्यों पर बोर्ड लगवा सकता हूँ बाकी क्षेत्र मेरे अधिकारी क्षेत्र में नहीं आता, इसलिए बेहतर होगा एक छोटे से कर्मचारी को धमकाने के बजाए आप रेंजर साहब से या डीएफओ साहब से बात कर लेते तो ज्यादा बेहतर होता। जिस पर भड़कते हुए मुमताज अंसारी रेंजर को गाली देते हुए कहते हैं कि पूरा ट्रेक्टर झारखण्ड से लाकर काम पर लगाया है, बीच में बहुत सारे अपशब्दों का प्रयोग भी करते हैं और अंत में मुमताज अंसारी कहते हैं कि जिले भर में लगभग 100 करोड़ का काम चल रहा है जो डीएफओ स्वयं करता है। आप कार्यस्थल पर बोर्ड लगाइए ताकि पता चल सके कि भूपेश बघेल को कितना दिए और मो. अकबर को कितना दिया, डीएफओ कितना लिया और कितने का काम हुआ।
यहां भी प्रति उत्तर देते हुए श्यामबिहारी मिश्रा कहते हैं कि सर ये सरकार भी आप ही का है और आप नेता भी उसी सरकार में हैं। आप कई वर्षों से क्षेत्र में जनप्रतिधि रहे हैं आपके मुंह से ऐसा अपशब्द सोभा नहीं देता है, लगभग 20 मिनट चले इस वार्तालाप को सुनने और जनश्रुति के अनुसार यह पूरा मामला निर्माण कार्यों में मुमताज अंसारी का और उनके करीबी लोगों का जेसीबी नहीं लगाए जाने का मामला प्रतीत होता है। लोगों की मानें तो फॉरेस्ट विभाग द्वारा कराए रहे गम्हरिया बांध निर्माण हो या विजयनगर तालाब निर्माण हो। उक्त दोनों कार्यों में मुमताज अंसारी के द्वारा जेसीबी मशीन लगाने का सिफारिश किया गया था परंतु नहीं लगाई गई। बताया जा रहा है कि अपने ही सरकार में अनदेखी किए जाने से ब्लाक मुस्लिम विकास समिति के अध्यक्ष मुमताज अंसारी अपने सरकार और स्थानीय नेताओं से बेहद नाराज चल रहे हैं।
भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कसा तंज –
एक ओर जहां कांग्रेस के ही नेता अपने पार्टी के मुख्यमंत्री और वन मंत्री के ऊपर टिप्पणी कर रहे हैं तो वहीं दूसरे ओर भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तंज कसते हुए कहा कि *लाचारी का सबब है, या सत्ता का नशा है ये..!*
*ऐ वक्त-ए नजाकत, तू ही बता क्या है ये…!!
मुमताज अंसारी का यह ऑडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने तंज कसना शुरू कर दिया है, भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने कहा कि जब सरकार में बैठे लोग ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मो. अकबर को रिश्वतखोर तथा डीएफओ जैसे उच्चाधिकारियों को ठेकेदार और फॉरेस्ट विभाग को योजना बनाकर लूटने वाली संस्था बताया जाता है तो इससे बड़ी सरकार की विफलता और छतीसगढ़ प्रदेश के जनता के लिए इससे बड़ी दुर्भाग्य क्या होगी। फिलहाल इस पर कल और भी कई रोचक सवालों के साथ जनप्रतिनिधियों से चर्चा उपरांत बताएंगे कि क्या क्या जवाब मिला है।