नगरवासियों ने किया कोरोना योद्वाओं का सम्मान,छतों से फूल बरसा कर किया स्वागत

खरसिया।

इस दौरान प्रशासन की ओर से प्रमुख रूप से एसडीएम गिरिश रामटेके तथा पुलिस प्रशासन की ओर से एसडीओपी पीताम्बर पटेल, टीआई एस. आर. साहू, चौकी प्रभारी नंद किशौर गौतम एवं पुरा पुलिस अमला मौजूद था। नगरपालिका के सीएमओ टाॅमसेन रात्रे व पार्षदगण तथा उनके प्रतिनिधी मौजूद थे। पत्रकार संघ का भी इस अवसर पर नगरवासियो के द्वारा सम्मान किया गया।

उपरोक्त कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह की नगर में चारो ओर चर्चा है एवं प्रशंसा की जा रही है। इस दौरान एसडीओपी पीताम्बर पटेल ने मिडिया से चर्चा करते हुए बताया कि लाॅकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन, सफाईकर्मी, स्वास्थ्य विभाग, मीड़िया व आमजनता के सहयोग से खरसिया नगर में कोरोना संक्रमण को रोकने में कामयाबी मिली है, लोगों ने भी जागरूकता दिखाते हुये कडाई से लाॅकडाउन का पालन किया जिसके परिणाम स्वरूप ही हमारा खरसिया नगर कोरोना संक्रमण से बचा हुआ है तथा ग्रीन जोन में है। नगरवासियों के द्वारा किये गये सम्मान से कोरोना योद्वाओं का मनोबल और बढ़ा है तथा वे तत्परता से अपने कार्यो को करने के लिये प्रेरित हुये है।