खरसिया पुलिस को होमकिट गिफ्ट उपहार देकर किया अनोखा सम्मान

खरसिया। नगर के गऊ प्रेमी राकेश केशरवानी द्वारा खरसिया कोरोना फाईटर्स, पुलिस विभाग के सभी देवदुत कर्मचारियों का राम नाम का दुपट्टा पहनाकर होमकिट उपहार के साथ सम्मान किया उनके साथ नगर के समाजसेवी अंकित अग्रवाल भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि राकेश केशरवानी खरसिया पुलिसकर्मियो के कार्यशैली से काफी प्रभावित है वे हमेशा फेसबुक आदि में खरसिया पुलिस के लियेे देशभक्ति गीतों से सजा हुआ वीडियो आदि बना कर सभी का उत्साहवर्धन करते रहते है। जब से लाकडाऊन हुआ है राकेश के द्वारा हर रोज कुछ ना कुछ सेवा कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में उनके द्वारा खरसिया नगर के कोरोना फाईटर्स पुलिसकर्मियों को राम नाम का दुपट्टा पहना कर उपहार स्वरूप होमकिट देकर सम्मानित किया गया। किट में घरेलू उपयोग में आने वाली वस्तुओं जैसे फिनायल, टायलट व्रश, पानी बाटल, जग, साबुनदानी, चाकु, सोप स्टेडं, कपड़ा ब्रश, बाडी ब्रश, बाटल ब्रश, इत्यादी को सम्मिलित कर बनाया गया है। राकेश केशरवानी के इस सराहनीस प्रयास की नगर में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।

गौ सेवा चारों धाम से कम नहीं
राकेश केशरवानी के द्वारा हर रोज सुबह पशुओ के लिऐ पानी और चारा का प्रबंध भी किया जा रहा है। उनके द्वारा पशुओं के लिये पानी का प्रबंध भी किया जा रहा है। राकेश का कहना है कि गऊमाता का सेवा करना चारधाम से कम नहीं है, उन्होंने अपील की है कि सभी को गऊसेवा करनी चाहिये। हर रसोई से कम से कम एक रोटी गऊमां के नाम का निकले।
