दरअसल, हाल ही में लखनऊ के प्रतिष्ठित केजीएमसी मेडिकल कालेज के डॉक्टर की कार हाईवे पर लुटेरे छीनकर फरार हो गए। पुलिस कार की तलाश में छापेमारी कर रही थी। इस दौरान उसकी मुठभेड़ दो अपराधियों से हो गई। इनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को जांच में पता चला कि इन आरोपियों ने डॉक्टर से गोली मारकर कार लूटने की घटना को अंजाम दिया था।
खास बात ये है कि इन लुटेरों में एक राज्य के सीनियर पीसीएस अफसर और एडीएम नरेंद्र सिंह का बेटा यशार्थ उर्फ यश ठाकुर भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक, यशार्थ उर्फ यश ठाकुर ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर डॉक्टर के साथ लूटपाट की थी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान यशार्थ और उसके साथी आयुष रावत को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी है। फिलहाल पीसीएस पिता के लुटेरे बेटे की काली करतूत की चर्चा अब हर तरफ हो रही है।