अब कोरोना से लड़ाई में डटे योगी ने अपने परिवार को खत लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि एक बेटा अपने पिता के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं जा रहा है। योगी ने कहा कि कोरोना से लड़ाई बहुत जरूरी है। इसलिए वे पहले इससे निपटेंगे।
इतना ही नहीं एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए योगी ने घरवालों से अपील की कि अंतिम संस्कार में कम से कम लोग शामिल हों। CM योगी का कर्तव्यबोध कितना अडिग है यह समझने के लिए ये पत्र काफी है। पत्र के वायरल होने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर CM भूपेश बघेल ने जताया शोक, ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट योगी के पिता को श्रद्धांंजलि दी है. भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पूज्य पिताजी के दिवंगत होने की दुखद ख़बर मिली. इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं योगी आदित्यनाथ जी एवं उनके परिवारजनों के साथ हैं. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करता हूँ.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन आज अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ. वे 89 साल के थे. उनका इलाजा दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. वे पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे और उन्होंने आज सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली. उन्हें किडनी और लिवर की समस्या थी. तबीयत खराब होने पर उन्हें 13 मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था.