छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन, क्वारंटाइन उल्लंघन और जानकारी छिपाने पर 24 घंटे में 91 अपराध दर्ज

रायपुर।
लॉक डाउन, क्वारंटाइन उल्लंघन करने और जानकारी छिपाने पर कोरबा जिले में 33, रायपुर में 9, गरियाबंद में 1, धमतरी में 2, महासमुंद में 1, बलौदाबाजार में 2, दुर्ग में 2, बिलासपुर में 22, जांजगीर चाम्पा में 7, सरगुजा में 2, बलरामपुर में 1, कोरिया में 3, जशपुर में 1, कांकेर में 3, बीजापुर में 1, नारायणपुर में 1 अपराध दर्ज किये गए हैं. पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं.