पुलिस चौंकी खरसिया में लगा बॉडी सेनीटाइजर मशीन

रानी सती ट्रेड़र्स द्वारा होम मेड़ मशीन खरसिया पुलिस को दी गयी
सुनील अग्रवाल खरसिया। वैष्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये पुलिस चौकी खरसिया में रानी सती ट्रेड़र्स के संचालक द्वारा होम मेड़ बाॅड़ी सेनेटाईजर मशीन गयी, जिसके प्रयोग से खरसिया पुलिस के जवान स्वयं को सेनेटाईज कर सकेंगे।
नगर की प्रतिश्ठित फर्म रानी सती ट्रेडर्स के संचालक अजय बंसल ने बताया कि महामारी के इस दौर में जब हर किसी को अपनी जान का खतरा है, हमारे पुलिस के जवान हमारी सुरक्षा के लिये हमेषा तत्पर है उन पुलिस के जवानों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखकर अजय बंसल ने अपने भाई मानस बंसल और भतीजे विवेक बंसल के सहयोग से घरेलू सामान का उपयोग कर एक सैनेटाईजर मशीन तैयार किया और उस मशीन को पुलिस चौंकी में लगाया गया जिससे कि पुलिस के जवान स्वयं को सैनेटाईज कर सकें। खरसिया एसड़ीएम और एसड़ीओपी पीतांबर पटेल के द्वारा 15 अपै्रल को इस मशीन का उद्घाटन किया गया इस दौरान थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू, चौंकी प्रभारी नंद किशोरे गौतम सहित खरसिया पुलिस के जवान मौजूद थे। खरसिया पत्रकार संघ के सचिव सुनील अग्रवाल ने पत्रकार साथी अजय बंसल के द्वारा किये गये कार्य की सराहना करते हुये कहा कि वैष्विक महामारी के इस दौर में खरसिया पत्रकार संघ खरसिया पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, कोरोना वायरस के खिलाफ इस युद्ध में पुलिस के जवान, स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ मीड़िया जगत भी तन मन धन से जुटा हुआ है। सुनील अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार साथी अजय बंसल के द्वारा प्रदत्त इस मशीन से निश्चित तौर पर कोरोना के खिलाफ युद्ध में सहायता मिलेगी। खरसिया पत्रकार संघ ने नगरवासियों से अपील की है कि लाॅकड़ाउन का पालन करें और जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो, अपने घरों से बाहर न निकलें, कोरोना से लड़ाई में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।