दो साल से कम उम्र के बच्चों को मास्क पहनाना खतरनाक है, बड़े बच्चे सार्वजनिक जगहों पर मास्क जरूर पहनें….

एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चों के लिए कपड़े के मास्क ही बेहतर हैं।
बच्चों में नहीं दिख रहे कोरोना के पूरे लक्षण इसलिए मास्क जरूरी है।
सीडीसी के अनुसार 25% केस ऐसे हैं, जिनमें कोविड 19 के लक्षण नहीं दिखे।
कोरोनावायरस बहुत आसानी से एक व्यक्ति से दूसरे में फैलता है। अमेरिका और कुछ अन्य देशों ने अपने सभी नागरिकों को मास्क पहनने का निर्देश दिया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या छोटे बच्चों को भी मास्क लगाने की जरूरत है? अमेरिकी हेल्थ एजेंसी सीडीसी ने यह साफ कहा है कि दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी मास्क खतरनाक है, क्योंकि इससे दम घुटने की आशंका बनी रहती है। वहीं, दो या दो साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए मास्क लगाना सुरक्षित है। बशर्ते, उन्हें कोई सांस संबंधी परेशानी न हो।
6 अप्रैल को जारी सीडीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 18 साल से कम उम्र के बच्चों में कोरोना संक्रमण के 2572 केस आए थे। ये बच्चे बाकी बड़ी उम्र के लोगों की तरह गंभीर रूप से बीमार भी नहीं थे। कोरोना से संक्रमित इन बच्चों में या तो बेहद मामूली लक्षण दिख रहे हैं या बिल्कुल नहीं। इसके कारण परिवार और समुदाय में वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
दूसरों को संक्रमण से बचाने के लिए लगाएं मास्क
पिडियाट्रिक इंफेक्शियस डिसीज स्पेशलिस्ट डॉक्टर मार्क स्वायर के मुताबिक अपने बच्चे को कपड़े का मास्क पहनाने से आप दूसरों को संक्रमित होने से बचा सकते हैं। क्योंकि कोरोना छींकने, खांसने जैसी आम बीमारियों से फैल रहा है। सीडीसी के एक अनुमान के मुताबिक 25 प्रतिशत कोरोना के केस ऐसे हैं, जहां मरीज में कोई भी लक्षण नहीं दिखे। इतने बड़े पैमाने पर इस वायरस का फैलने का एक यह कारण भी है।
दूरी बनी हुई है तो बच्चे को मास्क न पहनाएं
मास्क की मुख्य तौर पर जरूरत सार्वजनिक जगहों पर होती है। अगर आप ऐसी जगह पर हैं, जहां दूसरों से कम से कम 6 फुट की दूरी बना सकते हैं, तो बच्चों को मास्क पहनाने की जरूरत नहीं है। साथ ही अगर बच्चे को कोई बीमारी है या बीमार होने की आशंका है तो उसे बाहर जाने से रोकें।
छोटे बच्चों को मास्क पहनने के लिए कैसे मनाएं?
छोटे बच्चों को मास्क पहनाना भी एक जिम्मेदारी का काम है। लेकिन यह जरूरी भी है। ऐसे में आप डॉक्टर्स की सलाह मानकर बच्चों को मास्क के लिए तैयार कर सकते हैं।
समझाएं – अपने बच्चों को मास्क की उपयोगिता को गंभीरता से समझाएं। उन्हें यह बताएं कि दूसरे लोग मास्क क्यों पहने हुए हैं। इसके फायदे क्या हैं।
इनाम दें – डॉक्टर मेग फिशर के अनुसार आप बच्चे को मास्क पहनने पर इनाम भी दे सकते हैं। अगर बच्चे ने मास्क पहन लिया तो उसे हेल्दी इनाम दें।
बच्चों को कौन से मास्क पहनाएं?
सीडीसी बच्चों को कपड़े का मास्क पहनने की सलाह देते हैं। क्योंकि सर्जिकल और N-95 मास्क की सप्लाई बेहद कम है। जो स्टॉक में हैं वे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए हैं। आप मास्क घर पर भी बना सकते हैं, सीडीसी ने इसका एक ट्यूटोरियल वीडियो भी शेयर किया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक बच्चों के लिए कपड़े के मास्क ही बेहतर हैं।