कोरोना संकट के बीच MP पुलिस की लोगों से भावुक अपील, कहा- मेरे बच्चे भी मेरा रास्ता देख रहे हैं…

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मध्य प्रदेश पुलिस ने भावुक अपील जनता से की है। चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात इन कोरोना वॉरियर्स का संदेश लोगों को खूब भा रहा है।एमपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किए हैं और जगह-जगह ये पोस्टर लगाए हैं, इसमें पुलिस की जनसेवा का संदेश लोगों तक पहुंच रहा है।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मध्य प्रदेश पुलिस ने भावुक अपील जनता से की है. चौबीसों घंटे ड्यूटी पर तैनात इन कोरोना वॉरियर्स का संदेश लोगों को खूब भा रहा है।
इस पोस्टर में कठिन ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी की मन की स्थिति और भावनाएं भी छलक रही हैं।
चाहें कानून-व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी हो या कोरोना का संकट. पुलिस हर समय, हर जगह मुस्तैद है.ऐसे वॉरियर्स को जनता भी सलाम कर रही है।
कोरोना संकट की इस घड़ी में पुलिस बार-बार लोगों को भरोसा दिला रही है कि हम आपके साथ हैं. बस कोरोना के खिलाफ जंग में आप भी हमारा साथ दीजिए।