थाना व चौकी खरसिया की संयुक्त कार्यवाही 02 सट्टा खाईखाल अर्जुन राठौर व विक्की अग्रवाल पर कार्यवाही

करीब 2 लाख रूपये नगद के साथ नोट गिनने की मशीन, 02 मोबाईल व 8 लाख की सट्टा-पट्टी जप्त
खरसिया। आज दिनांक 26.09.19 को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर जिले भर में सट्टा-पट्टी लिखने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में नवपदस्थ खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल के नेतृत्व में चौकी खरसिया एवं थाना खरसिया की संयुक्त टीम बनाकर दो खाईखाल पुरानी बस्ती के अर्जुन राठौर तथा छपरीगंज के विक्की अग्रवाल के घर रेड की कार्यवाही किया गया ।
आरोपी *अर्जुन राठौर निवासी पुरानी बस्ती* के घर से नगद 183100/- (एकलाख तिरासी हजार एक सौ रुपये) तथा आरोपी *विक्की अग्रवाल निवासी छपरी गंज* से 11040 रु ( ग्यारह हजार चालीस रुपये.) सहित एक नोट गिनने की मशीन, 02 नग मोबाईल और लगभग 8 लाख की सट्टा पट्टी जब्त किया गया । दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना खरसिया में 4 (क) द्रुत अधिनियम के तहत कार्यवाही गई है । पृथक से दोनों पर प्रतिबंधात्मक धारा 151 CrPC के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है ।