पहले डीएसपी ने बरसाए पंप कर्मी पर डंडे जब शुरू हुई जांच तो अब गाना गा कर दे रहे समझाइश

बिलासपुर। लिंक रोड स्थित बुखारी पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर टीआई के साथ मिलकर लाठियां बरसाने वाले प्रशिक्षु डीएसपी अभिया उपाध्याय ने अब लाठी छोड़कर माइक थाम लिया है और गाना गाकर लोगों को समझाइश दे रहें हैं । विदित हो कि लाठी मामले में काफी बवाल हुआ है सीएम तक शिकायत शिकायत गई है, और बिलासपुर पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई है ऐसे में उपाध्याय के इस बदले हुए अंदाज से लोग भी हैरान हैं।
गौरतलब है कि लिंक रोड स्थित बुखारी पेट्रोल पंप में 26 मार्च कोपुलिस के साथ साइबर सेल के नोडल अधिकारी व प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव उपाध्याय ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पंचराम यादव की लाठियों से जमकर पिटाई की थी पिटाई के इस वीडियो के बाद बिलासपुर पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी इस मामले में एसपी के आदेश पर सिविल लाइन एसपी आरएन यादव जांच कर रहे हैं इस बवाल के बाद अब डीएसपी ने अपना तरीका बदल लिया है सोमवार को उपाध्याय के गाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ जिसमे वे गाना गाते हुए नजर आ रहें हैं ।