पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह ने अमेरिका से आए बेटे को एयरपोर्ट से लौटाकर दी सावधानी की मिसाल…

प्रयागराज। कडाउन का उल्लंघन न हो और कोरोना के संक्रमण का खतरा न बढ़े, इसलिए पूर्व राज्यपाल जस्टिस अंशुमान सिंह ने अमेरिका से आए अपने बेटे को चेन्नई एयरपोर्ट से ही वापस अमेरिका लौटा दिया। राजस्थान के साथ ही गुजरात के भी राज्यपाल रहे राजस्थान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अंशुमान सिंह के बेटे ने भारत लौटने के लिए करीब छह महीना पहले ही फ्लाइट का टिकट बुक करा लिया था।
मिशन रोड पर रहने वाले पूर्व राज्यपाल जस्टिस अंशुमन सिंह ने अपने बड़े बेटे अरुण प्रताप सिंह तथा उनके परिवार को घर आने से रोक दिया।
अमेरिका में इन दिनों कोरोनावायरस का भारी संक्रमण है। पूर्व राज्यपाल ने ऐसी स्थिति में अपने बड़े बेटे अरुण प्रताप सिंह तथा अन्य रिश्तेदारों को भी घर पर आने से रोक दिया है। पिता के वापस जाने का निर्देश मिलने के बाद वह बिना मां से मिले दिल्ली होते हुए अमेरिका लौट गए हैं।
अरुण अमेरिका में नार्थ कोईराला स्टेट के रोली शहर में रहते हैं। वहां पर मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी के साथ बिजनेस भी करते हैं। अरुण की पत्नी जया सिंह एक कॉलेज में जॉब करती हैं, जबकि बेटा सिद्धार्थ पढ़ाई कर रहा है। अरुण की बेटी अनु सिंह सेंट जियागो में पढ़ाई करती हैं। अरुण अपनी पत्नी के साथ चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। दरअसल, पूर्व राज्यपाल की पत्नी चंद्रावती देवी बीमार हैं। अमेरिका में रहने वाले बेटे अरुण उन्हें देखने के लिए आए थे।