खरसिया एसडीओपी की नगरवासियों से अपील…

खरसिया एसडीओपी की नगरवासियों से अपील…


खरसिया। पुलिस ने खरसिया नगरवासियों से अपील की है कि वे लॉक डाउन का पालन करें, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पीताम्बर पटेल ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि फिलहाल रायगढ़ जिले में अभी तक कोरोना का कोई मामला नहीं मिला है. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में एक जिले से दूसरे जिले में प्रवेश पर पाबंदी है, हमारे जिले में भी ये पाबंदी है और पूरी पुलिस की टीम इसके लिए रात भर और दिन भर मुस्तैदी से डटी हुई है खरसिया नगर को स्वस्थ और महामारी से मुक्त रखने के लिए हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि दूसरे जिले या बाहर से कोई संक्रमित व्यक्ति यहां आकर नगर में संक्रमण न फैलाएं….सभी जरुरतमंद व्यक्ति तक मदद पहुंच सके….
नगर वासियों के भी भरपूर सहयोग लॉक डाउन में मिल रहा है लेकिन अनेक जगहों पर देखा जा रहा है कि पेट्रोलिंग वाहनों के गुजरने के बाद लोग बाहर निकल रहे हैं, सुबह 5 से 9 ऐसे घूम रहे हैं जैसे कि वे 5 से 9 तक पूर्ण सुरक्षित हैं ऐसा करके आप अपने आप को और समाज को धोखा दे रहें हैं आप लोगों से अपील है कि अति आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें. सामान लेने भी परिवार से कोई एक व्यक्ति ही बाहर निकलें….
आप तभी सुरक्षित हैं जब तक आप अपने घरों में हैं घर से बाहर निकलते ही आप संक्रमण कि संभावना को बढ़ा देते हैं इसलिए आपसभी से अपील है कि आप पुलिस तथा प्रशासन को सहयोग करें, शहर के अंदर और शहर की सीमा पर पुलिस का लगातार पहरा है कि आप और शहर सुरक्षित रहे..
मेरी आप सभी नगरवासियों से अपील है कि शासन के सभी निर्देशों का पालन करें, घर मे ही रहें तथा खुद को, अपने परिवार को तथा अपने नगर को सुरक्षित रखें।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *