अच्छी खबर – सिर्फ 5 मिनट में कोरोना सैंपल जांच कर रिपोर्ट जारी करने वाली किट जल्द आ सकती है भारत

नई दिल्ली। कोरोना वारयस का कहर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया है। अब भी इसका प्रकोप बढ़ता ही नजर आ रहा है। इसी बीच कोरोना वायरस से बचने के लिए दवाइयों के साथ ही जांच करने वाली किट भी तैयार किए गए है, जिससे 2 दिनों के नहीं बल्कि 5 मिनट में रिपोर्ट जारी करेगी। संक्रमण की जांच से जुड़ी इस किट को अमेरिका में मंजूरी मिल गई है। कंपनी के लैब फिलहाल अमेरिका में उपलब्ध हैं, जबकि भारत में भी इस पोर्टेबल किट से जांच की सुविधा जल्द शुरू हो सकती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार अपने नए टेस्ट किट से पांच मिनट में कोरोना जांच का रिजल्ट देने का दावा करने वाली अमेरिकी फार्मा कंपनी एबॉट ने कहा कि कंपनी भारत में भी कम समय में कोरोना जांच करने वाली यह सुविधा ला सकती है। उन्होंने कहा कि विश्वभर में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच वह अपने इस टेस्ट किट को पहुंचाना चाह रही है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी अपने लैब और अन्य टेस्टिंग प्लेटफॉर्मों पर कोरोना जांच की सुविधा लाने वाली है, ताकि दुनियाभर में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह सुविधा पहुंचे।