रायगढ़ जिले में खाद्य वस्तुओं का रेट निर्धारित, इस रेट से ज्यादा में बेचा तो खैर नहीं…देखें पूरी लिस्ट
रायगढ़। कलेक्टर यशवंत कुमार ने आवश्यक खाद्य वस्तुओं का अधिकतम मूल्य सूची जारी कर दिया है इस सूची में सभी खाद्य वस्तुओं की मात्रा के अनुसार उनका अधिकतम दर अंकित है। जिले वासी इस मूल्य सूची को अपने पास रखें। यदि इससे रेट से ज्यादा कोई दुकानदार किसी सामग्री की बिक्री पर वसूलता है तो उस पर प्रशासन कड़ी कार्यवाही करेगी दुकान भी सील की जा सकती है। जारी की गई मूल्य सूची में किराना वस्तुओं सहित फल एवं सब्जियों के दाम निर्धारित किए गए हैं।
देखें किस वस्तु डीके का क्या है दाम…