मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करोना अलर्ट को लेकर एक और बड़ा फैसला.. अब बंद होंगे प्लांट, फिलहाल सिर्फ इन प्लांटों को दी गई छूट.. देखे आदेश पत्र..!!

रायगढ।
श्रम विभाग ने इस बाबत सभी संस्थानों को आदेश भी जारी कर दिया गया है। जिसके बाद अब उन निजी संस्थानों, फैक्ट्रियों, उद्योगों में भी काम अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया जायेगा।
राज्य सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सिर्फ खाद्य प्रसंस्करण और मेडिकल इंडस्ट्री ही चालू रहेगी।
लगातार चलने वाले प्लांट जैसे कि ब्लास्ट फर्नेश से लौह निर्माण से जुड़ी यूनिट और अनवरत प्रकृति के प्रोडेक्शन यूनिट को छोड़कर तमाम यूनिट को बंद कर दिया जायेगा।
प्रबंधन इस बात को भी आश्वस्त करे कि समूह में लोगों का आवागमन की सुविधा किसी भी स्थिति में उपलब्ध ना हो। प्रबंधन इस बात को भी निर्धारित करेगी की सभी अधिकारी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण हो। संक्रमित पाए जाने पर पूरी जवाबदारी प्रबंधन की होगी।
उद्योग विभाग ने इस बाबत सभी कलेक्टर व जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सीजीएम और जीएम को पत्र लिखा है।
उद्योग विभाग ने इस बात का भी निर्देश दिया है कि नियमित और अनियमित कर्मचारियों व अधिकारियों को वेतन व भत्ते वक्त दिये जाये।
साथ संस्थानों को ये भी निर्देश दिया गया है कि कम से कम लोगों से काम कराया जाये और वर्क एट होम के जरिये भी दफ्तर का काम सुनिश्चित कराया जाये।
सभी कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में इस आदेश को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया है।
देखे आदेश पत्र की कॉपी:-


