बिलासपुर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी… संदेही गिरफ्तार…

बिलासपुर।
जीआरपी सूत्रों ने बताया कि हाल ही में ट्वीटर एकाउंट में एक युवक ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद से ही आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) तथा जीआरपी (गर्वेमेंट रेलवे पुलिस) की संयुक्त टीम ट्वीट करने वाले संदेही की तलाश में जुट गए थे। बताया जाता है कि तकनीशियनों की मदद से संयुक्त टीम ने एक संदेही युवक को हिरासत में लिया है तथा उससे पूछताछ शुरू कर दिया है।