खरसिया के तीन स्कूलों व छात्रावास के 2714 बच्चों को सीखाया गया आत्मरक्षा के गुर….

खरसिया के तीन स्कूलों व छात्रावास के 2714 बच्चों को सीखाया गया आत्मरक्षा के गुर….

खरसिया। वर्तमान समय में स्कूलों में छात्राओं को यौन अपराधों की जानकारी तथा उनके बचाव एवं आत्मरक्षा करने के गुणों की जानकारी देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा अभियान चलाकर स्कूलों में व्यवहारिक शिक्षा के साथ छात्राओं को कानून की शिक्षा एवं आत्मरक्षा के गुर सीखाया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 09.01.2020 को पुलिस महिला रक्षा टीम प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस महिला रक्षा टीम के सदस्यों व थाना खरसिया की महिला प्रधान आरक्षक सरोजिनी राठौर के साथ खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री हायर सेकेंडरी स्कूल, नगर पालिका कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरसिया एवं शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में संवदेना अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्राओं को यौन अपराधों के प्रति जागरूक करने के साथ ही गुड टच, बैड टच की जानकारी दी गई।

खरसिया क्षेत्र में चलाया जा रहा है पुलिस महिला रक्षा टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम

कार्यक्रम में टी.आई. ग्रेस ने छात्र-छात्राओं को यह बताया कि टी.वी. समाचार पत्रों में महिलाओं के विरूद्ध गंदे और भयावक घटनाओं के बारे में सुना-देखा होगा जरूरी नहीं कि ऐसी घटना होने के बाद ही सबक ले। हमें सर्तक रहना चाहिए । कम उम्र की मासूम बच्चियां जिन्हें सही-गलत की भी जानकारी नहीं है, उनका गलत फायदा अपराधिक किस्म के लोग उठाते हैं । बलात्कार एवं छेड़छाड़ के विरुद्ध बच्चियों एवं किशोरियों को सशक्त बनाने एवं शोषण के विरूद्ध आवाज उठाने के लिये जरूरी है कि अपना झिझक तोड़े, शर्म हटाये । पुलिस और अपने माता-पिता और अध्यापकगण से कुछ न छिपायें । किसी भी परिस्थिति का निर्भीक होकर सामना करें । उन्होने कहा कि बच्चियां, लड़कियां कोशिश करे कि वे अकेले में सुनसान स्थानों में न घूमे । सफर के दौरान पास में बैठे पुरुष द्वारा अगर गलत हरकत किया जा रहा हो तो डटकर उसका विरोध करें । उन्होंने सोशल मीडिया पर अपरिचित लोगों से दूरी बनाने एवं विवादित पोस्ट शेयर ने करने की सलाह दी । टी.ग्रेस द्वारा हेल्प लाईन नम्बर डॉयल 112, 100,1091,1098 पर कॉल कर स्वयं तथा दूसरों की मदद की जा सकती है बतायी।

बेटियां सुरक्षित तो समाज सुरक्षित

महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर द्वारा बताया गया कि छात्राओं को बस, सार्वजनिक स्थानों या अन्य जगहों पर अपनी सुरक्षा कैसे करनी है । महिला रक्षा टीम के सदस्यों एवं छात्राओं के साथ ही छात्रों को बुलाकर उन्हें आमने-सामने कराया गया ताकि छात्राएं इन तकनीकों को ध्यानपूर्वक समझ सकें। छात्राओं को अप्रिय स्थिति से बचाव की हर तकनीक से परिचित कराया। इस दौरान छात्राएं उत्साहित और आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों को विशेष सहयोग मिला। कार्यक्रम आयोजित करने के लिये स्कूल प्रबंधन द्वारा खरसिया पुलिस एवं महिला रक्षा टीम का आभार व्यक्त किया गया।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *