यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत एमजी कॉलेज में खरसिया पुलिस ने लगाया कैम्प

खरसिया। यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत खरसिया के महात्मा गांधी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में खरसिया पुलिस ने कैम्प लगाकर छात्र छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी दी गयी।
इस दौरान खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल, थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू, चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम ने छात्र छात्राओं के द्वारा पूछे गए ट्रैफिक संबंधी सवालों के जवाब दिए तथा उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के सम्बंध में भी जानकारी दी गयी। इस दौरान सायबर क्राइम तथा इंटरनेट के माध्यम से किये जाने वाले अपराधों के बारे में जानकारी दी गयी तथा उनसे बचने के उपाय भी बताए गए। छात्रों को बताया गया कि किसी को भी अपना ओटीपी न बताएं, लाटरी निकलने अथवा इनाम जीतने की बात कहकर आपका डाटा मांगने वाले से सावधान रहें।
छात्रों को हेलमेट के उपयोग, नशे की हालत में वाहन न चलाने, मोबाइल इस्तेमाल करते समय वाहन न चलाने की समझाइश दी गयी। ट्रैफिक जवान सुरेश सिदार के द्वारा यातायात सम्बन्धी चिन्हों की जानकारी दी गयी, कार्यक्रम के अंत मे महाविद्यालयीन छात्रों ने शपथ ली कि हम महाविद्यालय आने के लिए अगर दुपहिया वाहनों का इस्तेमाल करेंगे तो हेलमेट का उपयोग अवश्य करेंगे और यातायात के नियमो की जानकारी अपने परिचितों को भी देकर उन्हें जागरूक करेंगे। इस दौरान महाविद्यालयीन प्रबंधन सहित खरसिया पुलिस विभाग के एसडीओपी पीताम्बर सिंह पटेल, नगर निरीक्षक सुम्मत राम साहू, चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम सहित थाना तथा चौकी पुलिस के जवान मौजूद रहे।