मिस्टर एंड मिस खरसिया 2020

यूँ तो खरसिया नगर में आये दिन कुछ ना कुछ कार्यक्रम होते रहते है, लेकिन खरसिया के इतिहास में पहली बार कुछ नया करने के जज़्बे को ले कर गिफ्ट हाउस के बैनर तले ASA प्रोडक्शन द्वारा मॉडलिग का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमे खरसिया में छिपी प्रतिभा को दर्शाने के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म मिल रहा है, जैसे इस कार्यक्रम की जानकारी नगर में युवाओं को मिली तो युवाओ में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी क्योंकि नगर में ऐसे बहुत से युवक युवतियां है जो मॉडलिंग के छेत्र में अपना करियर बनाने के लिए बड़े शहरों का रुख करते है, देखा जाये तो खरसिया आज हर छेत्र में सफलता के नए आयाम स्थापित करने की ओर अग्रसर है।
इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए योगेश गर्ग(गिफ्ट हॉउस) ने बताया कि इसका ऑडिशन 2 फरवरी दिन रविवार को एकसैटेड डांस एकेडमी (गोविंद कॉलोनी) में सुबह 12 बजे से 4 बजे तक रखा गया है,जिसका सेमि फिनाले 16 फरवरी दिन रविवार को xtreme gym में दोपहर 1बजे से 5 बजे तक रखा गया है जिसमे सेमीफाइनल से चुनकर 12 लड़के एवं 12 लड़कियों को ग्रैंड फिनाले में भेजा जाएगा, जिसके बाद 3 दिन की ग्रूमिंग दी जाएगी 20-21-22 फरवरी को ग्रूमिंग के लिए भी प्रतियोगियों को डांस एकेडमी में ही आना होगा, और 23 फरवरी को ग्रैंड फिनाले होटल पीहू पैलेस में आयोजित किया गया है जसमे सैलिब्रिटी जज के लिए मोस्ट स्टाइलिश मैन ऑफ इंडिया 2017 मिस्टर शादाब मिर्जा, मिस इंडिया खादी ट्विंकल टंडन और स्पेशल गैस्ट में अरशद अहमद खरसिया आ रहे है, इस कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए टीम पिछले 1माह निरंतर काम कर रही है कार्यक्रम में भाग लेने के इक्छुक युवक युवती गिफ्ट हॉउस से या रेड लिली से फार्म प्राप्त कर भाग ले सकते है, कार्यक्रम को आयोजित करने में खरसिया के संदेश ज्वेलर्स, बजरंग मेडिकल, खूबसूरत मेकओवर(ज्योति केशवानी, एक्साइटेड डांस एकेडमी, होटल पीहू पैलेस, फनेश फ़ोटो स्टूडियो, डी जे सौरभ और बहुत लोगों ने सहयोग दिया है।