छाल प्रेस क्लब ने किया पत्रकार खरसिया पत्रकार संघ के सचिव सुनील अग्रवाल का सम्मान

रायगढ़। खरसिया के पत्रकार संघ के सचिव सुनील अग्रवाल को स्वर्गवासी किशोरी मोहन त्रिपाठी स्मृति प्रथम आंचलिक पत्रकार सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में राष्ट्रीय एकता, अखंडता, सामाजिक, बच्चों के हित में कार्य करने एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने एवं देश हित में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु छाल प्रेस क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छाल प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी गण उपस्थित थे, एवं रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, निरंजन साय (रायगढ़ सांसद) प्रधान संपादक बयार, सुभाष त्रिपाठी, शशिकांत शर्मा स्वतंत्र पत्रकार, रामचंद्र शर्मा अध्यक्ष जिला प्रेस एसोसिएशन प्रकाशित जिला महासचिव पत्रकार कल्याण संघ नंद कुमार चौबे अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती रजनी राठिया जिला पंचायत सदस्य रायगढ़ आदि लोग मौजूद रहे।