शहर सरकार पर कांग्रेस का कब्जा… राधा शर्मा अध्यक्ष, राजेस सहिस बने उपाध्यक्ष…

खरसिया। खरसिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष दोनों पद पर कांग्रेस का कब्जा हो गया। अध्यक्ष पद पर राधा सुनील शर्मा तथा उपाध्यक्ष पद पर राजेश सहिस ने जीत हासिल की।कैबिनेट मंत्री एवं विधायक उमेश पटेल की मजबूत रणनीति के चलते खरसिया नगरपालिका के अध्यक्ष उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का परचम लहराया। 6 जनवरी को खरसिया नगर पालिका के निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ जिसमें सभी निर्वाचित पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसके बाद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई। कांग्रेस ने अध्यक्ष पद के लिए राधा सुनील शर्मा एवं उपाध्यक्ष पद के लिए राजेश सहिस को अपना उम्मीदवार बनाया, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अध्यक्ष पद के लिए ममता सोनू अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष पद के लिए राधे राठौर को प्रत्याशी बनाया था। अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में कांग्रेस की राधा सुनील शर्मा को 13 वोट मिले और वो विजयी हुई। विपक्षी भाजपा की ममता सोनू अग्रवाल को पांच वोट मिले। उपाध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के राजेश सहिस 12 वोट पाकर विजयी हुए वहीं बीजेपी के राधे राठोर को 06 वोट मिले। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल रहा लेकिन कम पार्षदों के चलते भाजपा की उम्मीदें पहले से ही क्षीण बनी हुई थी,रही सही कसर निर्दलीय रिया रितेश श्रीवास्तव ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान का ऐलान करके पूरी कर दी। इसके पूर्व कांग्रेस के सभी पार्षदों ने नंदेली में शांति बगिया में स्वर्गीय नंदकुमार पटेल के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया। कांग्रेस की इस शानदार जीत पर कांग्रेसी खेमे में जमकर खुशियां मनाई गई आतिशबाजी की गई और मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे को बधाइयां दी गयी।

भीतरघातियों से रहना होगा सावधान
निर्दलीय पार्षद रिया श्रीवास्तव के कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के ऐलान के बाद काग्रेस के पास 13 मत हो गये, और अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती राधा सुनील शर्मा को 13 मत प्राप्त भी हुये, किंतु उपाध्यक्ष पद के दावेदार राजेस सहिस के पक्ष मे 12 मत ही ड़ाले गये जिसकी नगर में चहुं ओर चर्चा व्याप्त है कि 13 पार्षदों में से एैसा कौन है जिसने पार्टी हाईकमान और मंत्री उमेश के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है और वह कांग्रेस के समर्थन में नही है, नव निर्वाचित अध्यक्ष को अपनी ही पार्टी के एैसे जयचंदो से विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योकि भीतरघात की वजह से ही सुनील शर्मा को पिछले नगर पालिका चुनाव में पराजय का मुख देखना पड़ा था।

बड़ा पद, बड़ी जिम्मेदारी
नगरअध्यक्ष की ताजपोशी के बाद श्रीमती राधा सुनील शर्मा के द्वारा नगरवासियों को धन्यवाद करते हुये नगर विकास की बात कही गयी, नगर अध्यक्ष के रूप में नगर के रूके हुये विकास कार्यो को पूरा करना, पानी, सड़क, सफाई की व्यवस्था के अलावा नगर के मूलभूत आवश्यकताओं को समय पर पूर्ण करने की एक बड़ी जिम्मेदारी नगर वासियों ने श्रीमती राधा सुनील शर्मा को सौंपी है अब देखना यह होगा कि वे नगरवासियों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती है।