आंचलिक पत्रकार सम्मेलन का हुआ आयोजन,एसईसीएल छाल में सम्मानित हुए पत्रकारगण…

आंचलिक पत्रकार सम्मेलन का हुआ आयोजन,एसईसीएल छाल में सम्मानित हुए पत्रकारगण…
रायगढ़। जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत छाल पत्रकार गणों के द्वारा प्रथम आंचलिक पत्रकार सम्मान समारोह एवं सम्मेलन का आयोजन एसईसीएल कालोनी के ऑडिटोरियम में रविवार को किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि निरंजन साय, अध्यक्षता एसपी रायगढ़ संतोष सिंह, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी, रमेश अग्रवाल, शशिकांत शर्मा, जिला प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा, जिला पंचायत सदस्य रजनी राठिया आदि के आतिथ्य में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिथियों के सम्मान के पश्चात् अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि निरंजन साय ने छाल पत्रकार संघ की तारीफ की, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने पत्रकारिता के मूल्यों को तथा लोकतंत्र की आवाज बनाये रखने के लिये पत्रकारों को साधुवाद दिया।विशिष्ट अतिथि सुभाष त्रिपाठी ने स्व. किशोरीमोहन जी के जीवन पर प्रकाश डाला, वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत शर्मा ने ऐसे कार्यक्रम पत्रकारों द्वारा कराये जाने की प्रशंसा की, जिला प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचन्द्र शर्मा ने पत्रकारों को एकजुट होने तथा पत्रकार जगत की बेहतरी के लिये कार्य करने की जरूरत के बारे में बताया। कार्यक्रम में पत्रकार जगत से आये हुए रायगढ़ के पत्रकारों तथा खरसिया व छाल के पत्रकार गणों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्रीमती अनिता गर्ग, प्रारंभिक प्रतिवेदन छाल प्रेस क्लब के अध्यक्ष रामकृष्ण पाठक तथा मंच संचालन राजू साहू एवं आभार प्रदर्शन नेहरू देवांगन के द्वारा किया गया। संविधान निर्मात्री समिति के वरिष्ठ सदस्य माननीय किशोरी मोहन त्रिपाठी जी के सम्मान में रखे इस कार्यक्रम की रीढ़ खरसिया अंचल के वरिष्ठ पत्रकार रमेश अग्रवाल द्वारा रखी गई थी। कार्यक्रम में रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रमेश अग्रवाल, पत्रकार साथी प्रकाश थवाईत, अभिषेक उपाध्याय, नितिन सिन्हा, महादेव परिहारी, रवि सांवरिया, भूपेन्द्र सिंह राजपूत, अक्षय कुमार, नवरतन शर्मा, मनीष सिंह, नरेन्द्र चौबे, खरसिया पत्रकार संघ सचिव सुनील अग्रवाल, अमर मंत्री, गोपालकृष्ण नायक, संटी सोनी, मुकेशलहरे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *